31 फीट की मां सरस्वती की प्रतिमा बना आकर्षण का केंद्र, पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह


जमशेदपुर : जिले में भी सरस्वती पूजा का उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां शहर में हर तरफ सरस्वती पूजा पंडाल बना कर मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से हो रही है वहीं शहर सिदगोड़ा के विधयापति नगर कुंवा मैदान में बने 31 फीट की माँ सरस्वती की प्रतिमा जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पूजा पूरे एक सप्ताह तक चलेगा. वहीं यहां हर रोज एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. यहां माँ सरस्वती की पूरे एक सप्ताह तक पूजा पूरे विधि विधान के साथ किया जाता है.
31 फीट की माँ सरस्वती की प्रतिमा बना आकर्षण का केंद्र
बच्चों से लेकर बड़े लोगों के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम होता है. साथ ही यहां विद्युत सज्जा भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है. आज सुबह से ही यहां पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना हो रही है. वहीं 31 फिट की माँ सरस्वती की प्रतिमा देखने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है. सभी लोग 31 फीट माँ सरस्वती के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहें है. वहीं यहां शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. जिस कार्यक्रम में झारखण्ड की सांस्कृति दर्शायी जाएगी, सातों दिन मेले का आयोजन होता है जंहा भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
4+