लौहनगरी में बढ़ा चोरों का आतंक, एक ही रात तीन घरों में लाखों की चोरी, पढ़ें पूरा मामला

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर शहर में इन दिनों चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. जहां आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा हैं. ताजा मामला मानगो थाना और बिरसानगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक ही रात तीन घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया. लाखों रुपए के जेवरात और कीमती सामान पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बावजूद पुलिस के हाथ फिलहाल अभी खाली है.
लाखों के गहनों और कैश की चोरी
आपको बताये कि मानगो थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित सुंदरवन फेज 2 संजीवनी फ्लैट नंबर 325 में चोरों द्वारा लाखों का ज्वेलर्स और कैश का चोरी कर ली गई. जानकारी के अनुसार डॉ दराक्सा अंजुम और उसके पति डॉ शाहिद अनवर फ्लैट नंबर 325 में देर रात तक स्टडी करने के बाद अपने पुराने फ्लैट में सोने चले गए, जो कि दो फ्लैट के बाद ही है, डॉक्टर दम्पति के चले जाने के बाद फ्लैट नंबर 325 खाली था, इसका फायदा उठाकर चोर पीछे दिवार से सोसाइटी में एंट्री कर गये और फ्लैट संख्या 325 में लूटपाट की.वहीं फ्लैट संख्या 316 का ताला भी चोरों ने तोड़ दिया लेकिन यहां चोर चोरी करने में असफल रहे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जब सुबह दोनों दंपत्ति अपने फ्लैट नंबर 325 आए तो देखा दरवाजा का ताला टुटा हुआ पाया और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था, और सभी ज्वेलर्स और कैश गायब था.सोसाइटी में रहनेवाले एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि इससे पहले भी उनके और उनके दोस्त के घर से मोबाइल चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था. सवाल यह है कि आखिर इतने बड़े सोसाइटी जहां सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम है फिर भी ऐसे सोसाइटी में इस प्रकार की घटना सुरक्षा व्यवस्था के कमज़ोरियों को दर्शाता है, हालांकि पुलिस मामले का जल्दी उदभेदन का दावा कर रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+