Bermo:-कोयलांचल बेरमो में छोटे-बड़े कोयला तस्करों का मकड़ाजाल तो फैला ही हुआ है. जिसे लेकर तरह-तरह की खबरें देखने-सुनने को मिलती है. लेकिन, कोयला तस्करों के अलावा रात के अंधेरे में चोरो ने भी आफत मचा के रख दी है. लगातार चोरी की वारदातों से आम इंसान खुद को महफूज महसूस नहीं कर रहा है. बेरमो थाना पुलिस भी मानों ऐसे सोयी हुई है कि चोरो और चोरी से उन्हें कोई तकलीफ नही है औऱ न ही कोई मतलब है.
कोयला व्यवसायी के घर चोरी
दरअसल,बेरमो थाना अंतर्गत फुसरो के शांति नगर निवासी कोयला व्यवसायी अरुण सिंह के बंद मकान में मंगलवार की रात चोरों ने चारदिवारी फांदकर चोरी कर डाली. पड़ोसियों ने इसकी सूचना बेरमो थाना को दी. बेरमो थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे भी और आवास का जायजा भी लिया. लेकिन, अभी तक न तो सामान की रिकवरी हुई है और न ही चोर उनके शिकंजे में आया है. बताया जा रहा है कि अरुण सिंह पिछले दस दिन से अपने घर में नहीं थे, अपने बेटे-बहू से मिलने मुंबई गये हुए थे. इसके चलते चोरो ने पहले से ताक लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया.
बेरमो थाना पुलिस पर उठे सवाल
यहां सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर बेरमो पुलिस के हाथ चोरों के सामने क्यो बंध जाती है. आखिर जिनकों जिम्मेदारी हिफाजत करने की दी गई है, वो आखिर चोरों के सामने बेबस और लाचार क्यों हैं. प्रश्न ये है कि चोरों को पकड़ना तो पुलिस का काम है. लेकिन, यहां तो चोर ही पुलिस पर हावी लग रही है. वही बेरमो पुलिस सिर्फ और सिर्फ तमाशा देख रही है औऱ एक ओर चोरी का मानों इंतजार कर रही हो.
4+