रांची में निजी अस्पताल का आतंक! सदर अस्पताल के डॉक्टर से वसूल लिया 15 घंटे में 50 हजार

रांची(RANCHI): निजी अस्पताल अब लूट का अड्डा बना गया है. अगर सर्दी जुखाम के इलाज के लिए भी गलती से निजी अस्पताल पहुंचे तो कम से कम 20 से 30 हजार का बिल बिना किसी देरी के धरा दिया जाएगा. अब हद तो तब हो गई जब रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर अजीत के पिता से इलाज के नाम पर महज 15 घंटे में 50 हजार का बिल थमा दिया गया.
डॉक्टर अंजीर ने बताया कि वह ऑपरेशन में थे. इस बीच उनके पिता की तबीयत थोड़ी खराब हुई. जिसके बाद परिजन नजदीक के अस्पताल रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हरिहर सिंह रोड में लेकर गए. अस्पताल ले जाते ही डॉक्टर राजीव रंजन के अंदर इलाज शुरू हुआ. इमरजेंसी में बताया गया कि उनके पास CAPF कार्ड है, तो सरकारी (CGHS )दर पर इलाज होगा.
इस दौरान डॉक्टर ने दो बोतल पानी चढ़ाया जिसके बाद वह पूरे होश में आ गए. तब तक डॉक्टर अजीत भी वहां पहुंच गए. उन्होंने बोला कि इनका मेदांता में इलाज कैशलेस हो जाएगा. लेकिन डॉक्टर के समझाने पर वह लोगों ने वहीं ICU में छोड़ दिया. अगले दिन जब सुबह में बिल के बारे में पूछा गया तो बोला गया कि दोपहर में बताया जाएगा, जब दोपहर में पूछा गया तो बताया गया कि आपका 47000/ बिल हो गया है और इसमें अभी और जुटेगा.
सुबह जब डॉक्टर अजीत पिता को देखने गए तो उनकी बीपी ठीक थी तो उन्होंने अनुरोध किया कि उनको छुट्टी दे दी जाए. अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से निजी अस्पताल लोगों को लूट रहे है.
4+