धनबाद(DHANBAD): धनबाद में रंगदारी के लिए फिर फायरिंग. इस बार निशाना बना पुराना बाजार, धनबाद का घराना ज्वेलर्स. 50 लाख रुपए रंगदारी के लिए फायरिंग की गई है. घटनास्थल बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से 200 से 300 मीटर की दूरी पर है. बावजूद फायरिंग करने वाले बेखौफ थे और घटना को अंजाम देने के बाद निकल गए. मंगलवार की रात 9 बजे यह फायरिंग की गई. बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए. बाइक पर पीछे बैठे युवक ने गोली चलाई और उसके बाद भाग गए.
व्हाट्सएप कॉल और मैसेज भेज कर मांगी जा रही रंगदारी
फायरिंग के कुछ ही मिनट के बाद सोशल मीडिया पर पर्चा वायरल कर प्रिंस खान के गुर्गे कथित मेजर ने घटना की जिम्मेवारी ली. जिस समय गोली चली, उस समय दुकान के मालिक और उनके भाई दुकान के भीतर थे. ग्राहक भी मौजूद थे. फायरिंग की आवाज के साथ ही शीशा टूट गया और भीड़ जुट गई. उसके बाद पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. इन दिनों बैंक मोड़ ,पुराना बाजार ,भूली मोड़, नया बाजार सहित शहर के कई छोटे बड़े कारोबारी को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी जा रही है. पुलिस को सब कुछ मालूम है फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. पुलिस की सुस्ती से आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पुलिस भी परेशानी में है. प्रिंस खान से जुड़े लड़के लगातार जेल भेजे जा रहे हैं, लेकिन जिस गति से पुलिस गुर्गों को जेल भेजती है, उसी स्पीड से फिर प्रिंस खान रुपए का लालच देकर नए लड़कों को खड़ा कर देता है.
मेजर बनकर पर्चा जारी करने वाला कौन
पुलिस को अंदेशा है कि 12 अगस्त को सलूजा मोटर्स पर फायरिंग करने वाले ही इस घटना में शामिल हैं .पुलिस अब तक प्रिंस खान से जुड़े 65 से अधिक लड़कों को जेल भेज चुकी है, लेकिन यह पता नहीं लगा पाई कि आखिर मेजर बनकर पर्चा जारी करने वाला कौन है, कहां छिपा है ,घटना के तुरंत बाद यह पर्चा जारी कैसे हो जाता है. बार-बार एक ही हैंडराइटिंग से पर्चा जारी किया जाता है. इस बार जारी पर्चा में कहा गया है कि पुरुषोत्तम तुमने मेरा फोन इग्नोर किया, इसलिए तुमको ठोके हैं .पुराने पर्ची की तरह इस पर्चे को लिखने वाला भी वही व्यक्ति है, जो पूर्व की घटनाओं में पर्चा लिखता रहा है.
आखिर कारोबारियों की सुरक्षा कौन करेगा
धनबाद पुलिस और एटीएस लगातार प्रिंस खान गैंग के लड़कों को पकड़ने और उसके आर्थिक तंत्र को तोड़ने के लिए छापेमारी कर रही है ,गिरफ्तारियां कर रही है, लेकिन रंगदारी के लिए फायरिंग की घटनाएं धनबाद में थम नहीं रही है .कारोबारी सवाल कर रहे हैं कि आखिर उनकी सुरक्षा कौन करेगा. एक गैंग ने पुलिस को तबाह कर दिया है. धनबाद को सकते में डाल दिया है. कब कहां फायरिंग कर दी जाए, यह कोई नहीं जानता.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+