घोर कलयुग! मामी के इश्क में भांजा बना कातिल, कर डाला मामा का खौफनाक मर्डर, जानिए कहां हुआ ये दिल दहला देने वाला कत्ल

टीएनपी डेस्क: अपनी मामी पर भांजा कुछ इस कदर फिदा हो गया कि प्यार की राह में रोड़ा बन रहे मामा को ही मार डाला. यह सनसनीखेज मामला हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र का है. इस बात का खुलासा हजारीबाग पुलिस की ओर से मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रवीण कसेरा की हत्या में प्रेम त्रिकोण में हुई है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली है.
आपको बताते चलें कि रामनवमी की सुबह चंपाडीह स्थित बालीआहार खेत में प्रवीण कसेरा का शव मिला था. इस मामले में मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उनके पति जहां काम करते थे, वहां के ठेकेदार ने ही उसकी हत्या कर दी है. जब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी तो मामला कुछ और ही निकला.
जानकारी के अनुसार, प्रवीण केसरा की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है.बताया गया कि प्रवीण का भांजा अपनी मामी अर्थात प्रवीण की पत्नी को पसंद करता था. इस रिश्ते में प्रवीण की पत्नी की भी हामी थी. मगर प्यार के रास्ते में प्रवीण रोड़ा बन रहे थे. छानबीन में यह बात सामने आयी है कि प्रवीण की पत्नी का प्रेम प्रसंग अपने भांजे के साथ कई साल से चल रहा था. पति को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने विरोध जताया और दोनों को रिश्ते का लाज रखते हुए सुधरने की चेतावनी दी थी.
इधर, अपनी मामी के प्रेम में पागल भांजे ने प्रवीण कसेरा को ही रास्ते से हटाने की योजना बना ली. उसने अपने एक मित्र के साथ मिलकर रामनवमी के दिन शराब पी. इसके बाद अपने मामा प्रवीण कसेरा को किसी बहाने से बुलाया और सीने में गोली मार दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद प्रवीण की पत्नी ने उस ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया जिसके यहां प्रवीण कसेरा काम करता था. मामले का खुलासा होने के बाद अब पुलिस प्रवीण कसेरा की पत्नी को भी हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है.
4+