टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- मणिपुर कुछ महीने से जल रहा है , लगातार हिंसा से जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गयी है. गोलबारी की घटनाएं निरंतर अंतराल पर होने से यह राज्य अशांत हो गया है . हिंसा को देखते हुए कई जगहों पर कर्फ्यू लगाई गई है. किसी तरह की अफवाह नहीं फैले, इसे देखते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया . सुरक्षाबल लगातार हिंसा को कंट्रोल करने के लिए निगेहबानी किए हुए हैं. इस बीच इंडियन आर्मी ने मणिपुर की इंफाल घाटी में एक हिंसा से प्रभावित इलाके में फ्लैग मार्च किया . वही कर्फ्यू में ढील देन का फैसला लिया गया है.
कर्फ्यू में ढील
मणिपुर में लोगों को राहत देने के लिए कर्फ्यू में ढील देने का फैसला लिया गया है. इंफाल पूर्व के जिला मजिस्ट्रेट, खुमनथेम डायना देवी ने एक सर्कुलर जारी किया. जिसमें उन्होंने उन क्षेत्रों को अंकित किया, जहां कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. कर्फ्यू में राहत देने की वजह आम लोग भोजन,दवा और अन्य जरुरी सामान खरीद सके . मणिपुर में हिंस का दौर रह-रहकर शुरु हो जा रहा है .3 मई को दो समुदायों कुकी और मेइती के बीच हुई झड़पों के बाद से ही राज्य में धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया गया है.
4+