टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इस महीने झारखंड के मौसम में काफी उथल-पुथल देखने को मिला, कभी बारिश तो कभी धूप, वहीं कभी आंधी और तूफान. बीते दिनों झारखंड राज्य के कई जिलों में बारिश हुई और ओले भी गिरे, मगर इसके बावजूद तापमान में कोई गिरावट नहीं है. अब झारखंड वासियों को गर्मी और भी परेशान करने वाली है. तापमान का पारा चढ़ने वाला है. मौसम विभाग ने तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना जताई है. सुबह से ही राज्य के कई हिस्सों में तेज धूप खिली हुई है. तापमान बढ़ने की वजह से कई जगहों पर गर्म हवा और लू चलने की भी संभावना जताई गई है.
गर्मी से अब बढ़ेगी परेशानी
झारखंड में 13 जून के बाद मौसम फिर करवट ले सकता है. 13 जून तक झारखंड में गर्मी बढ़ेगी मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कहीं भी बारिश या आंधी की संभावना नहीं है. वहीं 13 जून के बाद यानि 14 जून से बारिश की संभावना है. इसके बाद ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल पाएगी.
मानसून से पहले गर्मी करेगी परेशान
अगले दो सप्ताह गर्मी और उमस लोगों को खूब तंग करने वाली है. जमशेदपुर सहित कई जिलों में बादल जरूर नजर आये लेकिन बारिश नहीं हुई. ऐसे में मानसून के इंतजार से पहले गर्मी खूब परेशान करेगी.
4+