देवघर(DEOGHAR): देवघर में कब्बडी प्रीमियर लीग सीजन 2 के लिए खिलाड़ियों का नीलामी के द्वारा आज चयन किया गया. इस लीग में कुल 6 टीम इसमे भाग लेंगी. जिसमें बिलासी टाइगर्स, जसीडीह जांबाज़, शिव गंगा योद्धा, बैद्यनाथ वारियर्स, कैलाशा फाइटर एवं बंसीधर पलटन शामिल है.
72 खिलड़ियों का किया गया चयन
इस नीलामी में कुल 72 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. 72 खिलाड़ियों में से 28 खिलाड़ी देवघर जिला के है, वही झारखंड के विभिन्न जिलों से 32 खिलाड़ी और 12 खिलाड़ी भारत के विभिन्न राज्य से है. आपकों बदा दें कि पिछली बार की चैंपियन रही बिलासी टाइगर्स ने केपीएल संस्करण 2 के सबसे महंगे खिलाड़ी रितेश कुमार (देवघर)को 6600 में खरीदा है. वही दूसरे महंगे खिलाड़ी पाकुड़ के प्रिंस कुमार राय को कैलाशा फाइटरस ने 6500 में खरीदा गया है.
आयोजन सचिव आशीष झा ने बताया की केपील को एक राष्ट्रीय स्तर का लीग बनाना के उद्देश्य से इस तरह से चयन किया गया है. वही आयोजन अध्यक्ष संजय मालवीय ने कहा केपीएल संस्करण 2 का भव्य और रंगारंग कार्यक्रम के साथ 21 मई को नगर स्टेडियम में इसका शुभारंभ किया जायेगा. सभी मैच दूधिया प्रकाश में खेले जाएंगे. इस बार इनामी कज राशि भी बढ़ाकर विजेता को 51 हजार, उपविजेता को 21 हजार, वही तृतीय स्थान को 11,000 बाकी तीनों टीम को 5-5 हजार पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा.
नीलामी के बाद बनाई गई टीम की सूची इस प्रकार है :
1. बिलासी टाइगर्स-
गोलू कुमार, मोनू कुमार, रितेश कुमार, गौतम कुमार, छोटू यादव, आयुष कुमार, हरीश कुमार सिंह, प्रिंस यादव, राहुल कुमार, निखिल कुमार ,
अभिषेक एवं जतिन(राष्ट्रीय खिलाड़ी अन्य राज्य से)
2. जसीडीह जांबाज़
राहुल कुमार, रितिक पांडे, दुर्गेश कुमार, धर्म कुमार, देवाशीष पात्रा, तीजा चौहान, राहुल कुमार यादव, ऋषिकेश कुमार, अमरजीत साहनी, अंशु कुमार
अंकुश एवं पुलकित यादव(राष्ट्रीय खिलाड़ी अन्य राज्य से)
3. शिव गंगा योद्धा
मयंक, प्रभाकर ठाकुर, दीपक कुमार पांडे, शुभम पांडे ,जितेंद्र कुमार, रोशन कुमार, कन्हैया कुमार, राहुल गोप, पवन पटेल, अंगद कुमार
हिमांशु ,कन्हैया कुमार (राष्ट्रीय खिलाड़ी अन्य राज्य से)
4. वैद्यनाथ वारियर्स :
अमन कुमार पाठक, संजय यादव, करण कुमार, सचिन कुमार रावत, कुलदीप कुमार, सुमंत कुमार, अनंजय सिंह, अमन कुमार साव, प्रणय कुमार,प्रिंस दुबे
साहिल एवं रोहित संगवान(राष्ट्रीय खिलाड़ी अन्य राज्य से)
5. कैलाशा फाइटर्स:
रौनक चौधरी नितेश कुमार सिंह शिवम प्रसाद अमन कुमार ओझा तेज प्रताप यादव, राहुल मद्धेशिया, राजा रणवीर, विकास कुमार, प्रिंस कुमार रॉय ,बिट्टू रावत,
निशांत एवं साहिल रोहिल्ला
(राष्ट्रीय खिलाड़ी अन्य राज्य से)
6. बंसीधर पलटन
विकास कुमार, मंटू कुमार, रोहित मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह, सर्वोत्तम कुमार, हरिंदर पासवान, रंजन कुमार रजक , भीष्म यादव ,अभिमन्यु कुमार, भोला सिंह मुंडा ,
राजू सिंह (साई मुम्बई एवं देवघर के खिलाड़ी)
परमीत(राष्ट्रीय खिलाड़ी अन्य राज्य से)
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+