पलामू(PALAMU): झारखण्ड राज्य वितरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है. इस आंदोलन की शुरुआत 16 दिसंबर से होगी. जब मोर्चा के प्रतिनिधि अपनी मांग सम्बंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, विभागीय सचिव तथा निर्देशक को सौंपेंगे. इसके बाद वे 21 दिसंबर को विधानसभा के बाहर एक दिवसीय महाधरना देंगे.
पलामू और लातेहार जिला इकाई की हुई बैठक
बता दें कि झारखण्ड राज्य वितरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा, राँची केन्द्रीय समिति के निर्देश पर गुरुवार को पलामू और लातेहार जिला इकाई की बैठक सत्यम् रेस्ट हाउस, डाल्टगंज में हुई. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य अरुण धर दुबे ने की. इस बैठक में पलामू और लातेहार जिला के वित्तरहित इन्टर कॉलेजों, उच्च विद्यालयों, मदरसा और संस्कृत विद्यालयों के प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षक-प्रतिनिधियों, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी तथा मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा मोर्चा के घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार-विमर्म हुआ. इसमें सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि पलामू प्रमाडल के प्रत्येक वित्तरहित संस्थाओं से काफी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी 21 दिसम्बर को विधानसभा के सामने एक दिवसीय महाधरना में भाग लेगें.
4+