छात्राओं के निवाले पर शिक्षक का डाका! साहिबगंज में शिक्षा का हाल बदहाल, अभिभावकों ने की डीसी से ये मांग


साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड क्षेत्र में बदहाल शिक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने का जिला प्रशासन चाहे लाख दावे कर लें,लेकिन प्रशासन का यह दावा हमेशा से ही ढाक के तीन पात ही साबित होता है.वही सिस्टम पर आराम फरमा रहे है.जिम्मेदारों पर कई सवालिया निशान खड़ा करने वाले ताजा मामला राजमहल प्रखंड क्षेत्र के शेखाचक गाँव में संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शेखाचक से सामने आया है.
साहिबगंज में शिक्षा का हाल बदहाल
दरअसल इस विद्यालय में नामांकित छात्राओं के अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय में दर्शाए गए मीनूचार्ट के अनुसार बच्चों को एमडीएम नहीं दिया जाता है.मास्टर साहब के द्वारा नौनि हालों के निवाले पर हकमारी किया जा रहा है.आगे छात्रों के अभिभावकों ने जिले के डीसी से पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदारों के ऊपर कर वाई करने की मांग किया है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+