वह तो पति के साथ ट्रीटमेंट के लिए जा रही थी, उसे क्या मालूम कि आज उसका आखरी दिन है


धनबाद (DHANBAD): गोविंदपुर ऊपर बाजार स्थित यूनियन बैंक के समीप रविवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में कुम्हारडीह निवासी सहायक अध्यापक मिहिर कुमार दास की पत्नी माया दास की मौके पर ही मौत हो गई. बाजार क्षेत्र में जीटी रोड निर्माण अधूरा रहना हादसे का कारण बना. महिला को कुचल कर अज्ञात ट्रक चालक तेज रफ्तार से भाग निकला और पुलिस लाइन की पेट्रोलिंग नंबर 10 वसूली में व्यस्त रही.
पेट्रोलिंग नंबर 10 में शामिल पुलिस वाले घटना के बाद भी स्थल पर नहीं पहुंचे और न ही भाग रहे ट्रक का पीछा किया. इसके खिलाफ आक्रोशित लोगों ने महिला की लाश के साथ जीटी रोड जाम कर दिया. सड़क जाम करने वालों का कहना था कि पेट्रोलिंग नंबर 10 को जीटी रोड के वाहनों की आवाजाही या जाम लगने से कोई सरोकार नहीं है. सुबह से शाम तक इस पेट्रोलिंग में शामिल लोग बिचाली व मछली लदी गाड़ियों और कोयला लेकर जा रहे साइकिल वालों से वसूली में व्यस्त रहते है. लोगों ने कहा कि गोविंदपुर में 10 नंबर पेट्रोलिंग का औचित्य नहीं है.
इसमें शामिल अधिकारी एवं कर्मी एक सूत्री वसूली अभियान के लिए आते है. सड़क जाम की खबर सुनकर वीडियो संतोष कुमार तथा थाना के अधिकारी पीके सुधांशु पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. वीडियो ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार दुर्घटना में मृत महिला के परिवार को एक लाख रुपए दिलाने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी. अंचलाधिकारी राम जी वर्मा ने मृत परिवार को ₹10000 की तत्काल सहायता दी. वीडियो ने कहा कि पेट्रोलिंग नंबर 10 मे शामिल अधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. बताया जाता है कि नया प्राथमिक विद्यालय कुमारडीह खटालपट्टी के सहायक अध्यापक मिहिर दास अपने हीरो स्पलैडर बाइक पर पत्नी माया दास को लेकर चिकित्सीय जांच करवाने धनबाद जा रहे थे. जीटी रोड स्थित घटना स्थल पर सर्विस लेन से ज्यों ही उन्होंने बाइक मेंन रोड पर लिया ,पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना में मिहिर दास बायी और एवं उनकी पत्नी माया देवी दाहिनी और गिर गए.
जिससे माया देवी को कुचलते हुए ट्रक बरवाअड़ा की ओर निकल गया, जबकि मिहिर दास भी जख्मी हुए है. मृतक को तीन पुत्रियां है ,दो का ब्याह हो चुका है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि बलराम साव, भाजपा नेत्री सुमिता दास, राजा दास, चुन्नी मजूमदार, समीर दे, चंदन दास, भोला दास, मिथुन दास, विमल दास, धोना दास, मोना दास, बैजनाथ गोस्वामी, एजाज अहमद आदि पहुंचे और जाम हटाने में प्रशासन का सहयोग किया. सहायक अध्यापक की पत्नी के निधन पर बीईईओ मो मोहसिन एवं प्रतिमा दास, बीपीओ दीपक कुमार दा एवं प्रमोद कुमार आदि ने संवेदना जताई है.
4+