गलती पर बच्चे को फटकारना पड़ा शिक्षक को महंगा, अभिभावकों ने ली क्लास, मामला पहुंचा थाने


पलामू (PALAM): विज्ञान के शिक्षक को महज एक बच्चे की गलती पर उसे डांटना महंगा पड़ गया. कक्षा में शिक्षक ने एक बच्चे को डांटा. बच्चा घर गया और माता-पिता को बढ़ा-चढ़ा कर सारा मामला बताया. इसके बाद भड़के अभिभावक स्कूल पहुंचे. शिक्षक से मिले और उन्हें खूब भला-बुरा सुनाया. अभिभावकों का क्रोध देख अजप्टा (शिक्षक संघ) ने हैदरनगर थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है.
क्या है मामला
घटना हुसैनाबाद के कुकही के एक हाई स्कूल की है. यहां के विज्ञान शिक्षक विकास प्रसाद ने स्कूल के ही एक बच्चे के अभिभावकों पर थाने में मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार सभी बच्चे विद्यालय कैंपस में ही अपनी साइकिल लगाते हैं. अक्सर कोई बच्चा चुपचाप मौका देख सभी के साइकिलों का हवा निकाल देते था. शिक्षक को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी. ऐसे में एक दिन शिक्षक अचानक पार्किंग में पहुंचे. तो इस बच्चे को साइकिल का हवा निकालते रंगे हाथ पकड़ा. उसकी इसी गलती पर शिक्षक ने उसे फटकार लगाई. बस फिर क्या था, अपने बच्चे की हवाई बातें सुन अभिभावक शिक्षक पर ही टूट पड़े. इसके बाद हेडमास्टर के नेतृत्व में शिक्षक थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा से मिले और कुकही स्कूल में शिक्षक के साथ घटी घटना में त्वरित कार्रवाई की मांग की. थाना प्रभारी ने शिक्षक संघ को जल्द ही न्यायोचित कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
4+