झरिया के कारोबारी रंजीत साव की ह'त्या के दो माह बाद फूटा आक्रोश, इंसाफ की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग


धनबाद(DHANBAD): झरिया के टायर कारोबारी रंजीत साव की 15 मई को दिनदहाड़े की गई हत्या के विरोध में अब लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इंसाफ की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के बैनर तले धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. हत्याकांड के साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की मांग की गई. धरना में काफी संख्या में तैलिक समाज के पदाधिकारी सदस्य और मृतक के परिजन भी मौजूद थे.
दिवंगत रंजीत साव के परिजनों का आरोप है कि रंजीत साव की हत्या भाजपा नेता रमेश पांडे के इशारे पर की गई है. रमेश पांडे ने ही हत्या की साजिश रची थी. उनका यह भी आरोप है कि अब तक गिरफ्तार दो अपराधियों का संपर्क रमेश पांडे से रहा है. पुलिस गिरफ्तारी करने में शिथिलता बरत रही है. चेतावनी दी गई कि अगर गिरफ्तारी में विलंब किया गया तो तेली समाज उग्र आंदोलन करेगा.
साथ ही हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की गई. बता दें कि रंजीत साव की हत्या दिनदहाड़े उनकी दुकान पर चढ़कर शार्प शूटरों ने कर दी थी. जिस ढिठाई और दृढ़ता के साथ रंजीत साव की हत्या की गई ,यह देख -जान कोयलांचल सन्न रह गया था. इस घटना के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर भी दबाव बढ़ा, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और अब परिवार के लोग साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.
रंजीत साव की हत्या के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी रंजीत साव के आवास पर पहुंचे थे, तब उनकी बेटी ने काफी खरी खोटी सुनाई थी. रंजीत साव की झरिया के ऊपरकुल्ही में टायर की दुकान थी. सीसीटीवी में फुटेज के मुताबिक बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बड़े आराम से भाग निकले.
4+