देवघर(DEOGHAR): बाबा के दरबार में हाज़िरी लगाने देश के कानून,न्याय,संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज देवघर पहुंचे थे. इन्होंने बताया कि आज़ादी के लिए त्याग और बलिदान देने वाले सख्शियत आज इतिहास के पन्नो से गायब है. ऐसे गुमनाम सख्शियतों की जानकारी और उनके किये गए कार्यों को ड्रामा के माध्यम से आमजन और नई पीढ़ी को बताया जाएगा.
देवघर में बनेगा टैगोर कल्चरल कॉम्प्लेक्स
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देवघर झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी है. इसके आसपास के जिलों में कला के क्षेत्र में पहचान बनाने वालों की कमी नहीं है. नए और पुराने कला प्रेमी और कलाकारों को उचित प्लेटफार्म नहीं मिलने से उनकी प्रतिभा सिमट कर रह गई है. अब इनलोगो के साथ साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वालों के लिए देवघर में टैगोर कल्चरल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा. लगभग 24 करोड़ की राशि खर्च कर इसका निर्माण कराया जाएगा. इसमें संगीत नाटक अकादमी, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के कलाकारों का परफॉर्मेंस तो होगा ही साथ साथ ललित कला अकादमी भी अपनी स्तर से अपना कार्य करेगी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ड्रामा के माध्यम से दुर्गा भाभी की तरह अन्य वीरांगनाओं की कहानी बताई जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार या फिर सीएसआर के सहयोग से इसका निर्माण होगा. इसका डीपीआर बन गया है और जल्द इस योजना निर्माण की घोषणा हो जाएगी.
करौं स्थित कर्णेश्वर मंदिर की होगी खुदाई
संताल परगना और आसपास का क्षेत्र अंग प्रदेश में आता था. जिसका राजा कर्ण हुआ करते थेकर्ण के ही नाम पर देवघर के करौं प्रखंड स्थित कर्णेश्वर गांव का नाम पड़ा. इसी गांव में कर्णेश्वर मंदिर है. जहां राजा कर्ण से जुड़े कई ऐतिहासिक धरोहर होने की बात की जा रही है. पिछले दिनों ASI(archaeological survey of india) की प्रारंभिक जांच में कई साक्ष्य भी मिले है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब asi द्वारा पूरे कर्णेश्वर धाम के क्षेत्र की जल्द खुदाई शुरू की जाएगी. धरोहर को संजोने और सवारने के प्रति केंद्र सरकार काफी गंभीर है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+