धनबाद(DHANBAD) | धनबाद से टाटानगर को जाने वाली स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का गुरुवार से पाथर डीह रेलवे स्टेशन पर विधिवत ठहराव शुरू हो गया. सुबह 6 बजे धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह तथा धनबाद रेल मंडल के डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को पाथरडीह रेलवे स्टेशन से रवाना किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. लोगों ने पाथरडीह में ट्रेन के व्यवसायिक ठहराव के निर्णय का तहे दिल से स्वागत किया और कहा कि इससे इस क्षेत्र के लोगों की समस्या का बहुत हद तक समाधान हो गया है.
कोरोना काल में बंद हो गया था परिचालन
कोरोना काल में इस ट्रेन का परिचालन बंद हो गया था. कोरोना के बाद फिर से ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ लेकिन पाथरडीह में ट्रेन का ठहराव नहीं था. टिकट बुकिंग भी नहीं हो रही थी. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने चरणबद्ध आंदोलन भी किया था. इसके बाद सांसद सहित अन्य नेताओं ने रेलवे का इस ओर ध्यान खींचा, उसके बाद यह निर्णय हुआ. आज से टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस इलाके से सैकड़ों लोग प्रतिदिन टाटानगर को जाना- आना करते है. पहले लोगो को टिकट के लिए धनबाद जाना पड़ता था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+