रांची(RANCHI): निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रसाद प्रताप को ईडी की विशेष अदालत से फिर चार दिनों की रिमांड ईडी को दिया है. इससे पहले तीन फरवरी को कोर्ट से चार दिनों की रिमांड दी गई थी. रिमांड अवधि पूरा होने के बाद फिर कोर्ट में पेश किया गया.जहां ईडी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि अभी लंबी पूछताछ करनी है. जिसके आधार पर कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है.बता दे कि हेमंत सोरेन से भी रिमांड पर लेकर इसी जमीन घोटाले मामले में पूछताछ जारी है. कई सवालों में आमने सामने बैठा कर ईडी के अधिकारी सवाल पूछ रहे है.
दरअसल जमीन घोटाले का लिंक ही भानु प्रताप प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी के बाद मिला था. भानु प्रसाद एक अहम कड़ी इस जांच की है. यही कारण है कि जब ईडी ने भानु को गिरफ्तार किया था उसके बाद भी रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की गई थी. इसके बाद भी कई बार जेल में जाकर ईडी के अधिकारी पूछताछ कर चुके है. जब हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी हुई उसके बाद ईडी ने भानु को रिमांड पर लिया था.रिमांड पर लेने के बाद लगातार ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ जारी है. अब तक की पूछताछ में कई अहम जानकारी ईडी को हाथ लगे है.
लेकिन अभी भी जमीन घोटाले में ईडी हेमंत सोरेन से ग्यारह फरवरी तक पूछताछ करेगी. इस दौरान बड़गाई अंचल से जुड़े जमीन में कई जानकारी तलाशने की कोशिश कर रही है. जो सवाल ईडी हेमंत सोरेन से कर रही है उसे क्रॉस चेक भानु से भी संभवत कर रही होगी. क्योंकि किसी भी अंचल में जमीन की दाखिल खारिज से लेकर अन्य चीजों की जिम्मेवारी राजस्व कर्मचारी के कंधे पर रहती है.
4+