संदिग्ध आतंकी दानिश की थी बड़ी तैयारी,बम बनाने के बारूद के साथ हथियार समेत कई सामान बरामद,ATS का बड़ा खुलासा


रांची(RANCHI): झारखण्ड एक बार फिर आतंकी गतिविधि के लिए देश में सुर्खियों में है.अचानक दिल्ली पुलिस के साथ ATS की टीम ने रांची समेत पलामू में तीन ठिकानों पर दबिश दी.इस छापेमारी में दर्जनों लोगों से पूछताछ की गई.आखिर में रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पथलकुदवा स्थित एक लॉज से अशरफ दानिश को हिरासत में लिया गया.जिसके कमरे की तलाशी लेने के दौरान हथियार के साथ बम बनाने वाले सामान बरामद किये है.जिसके बाद दबिश को लेकर टीम ATS दफ्तर पहुंची।लम्बी पूछताछ की गई.जिसके बाद कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस लेकर दिल्ली चली गई.
इस छापेमारी के बाद झारखण्ड ATS ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल थाना काण्ड सं0-240/25 के तहत छापेमारी की गई.इस कांड में धार्मिक भावना भड़काने के लिए प्रचार प्रसार करने के साथ हथियार रखने का जिक्र है. इस मामले में पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची के निर्देश पर दिल्ली पुलिस, ए०टी०एस०, झारखण्ड और झारखण्ड पुलिस के साथ राँची स्थित लोअर बाजार के पथलकुदवा चौक, अनगड़ा और पलामू जिला के हुसैनाबाद थानाक्षेत्र में छापेमारी की गई.
छापेमारी में रांची के पथलकुदवा स्तिथ लॉज से अशरफ दानिश, उम्र 23 वर्ष, पिता-मजहर जानी, को गिरफ्तार किया है.दानिश स्थाई रूप से -मुस्लिम टोला, बुण्डू, पेटरवार, जिला बोकारो, का रहने वाला है.इसके पास से जाँच के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये है.जिसमें हथियार, गोली,बम बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले कई केमिकल और अन्य सामान मिले है.
दानिश के पास से बरामद सामान
1. 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस ।
अब तक इससे पूछताछ में कई जानकारी टीम को मिली है.जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है.ATS ने बताया है कि कई लोगों से अभी पूछताछ की जा रही है.
4+