सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह पर लगा फायरिंग करने का आरोप, खोखा और कारतूस बरामद


धनबाद(DHANBAD):धनबाद थाना क्षेत्र का झाडूडीह इलाका गुरुवार की देर रात फायरिंग से दहल उठा.फायरिंग का आरोप धनबाद के जानेमाने कोयला व्यपारी सुरेश सिंह हत्याकांड का गवाह देवेंद्र सिंह पर लगा है.घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देवेंद्र सिंह के फ्लैट से दो दर्जन से अधिक जिंदा गोलियां भी बरामद की है.
सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह पर लगा फायरिंग करने का आरोप
बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर देवेंद्र सिंह रहता है.उसने गुरुवार की रात अपार्टमेंट के नीचे पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पी, उसके बाद जमकर उत्पात और तोड़फोड़ किया. इसके बाद उसे ऐसा करने पर मना करने पहुंचे उसी अपार्टमेंट के एक व्यक्ति के कनपट्टी के पास इसने गोली दाग दी.गनीमत रही कि उक्त व्यक्ति इस फायरिंग में बाल-बाल बच गया.इसके बाद देवेंद्र सिंह वहां से फरार हो गया.
देवेंद्र सिंह उसी अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर रहता है
इस घटना की गवाह रही पीड़ित व्यक्ति की पत्नी कंचन झा ने बताया कि देवेंद्र सिंह उसी अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर रहता है और आए दिन शराब पीकर अपार्टमेंट में उत्पात मचाता है.गुरुवार की रात भी उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ जमकर शराब पी, इसके बाद हंगामा मचाते हुए तोड़फोड़ करने लगा.वहीं, जब उनके पति उन्हें रोकने गए तो देवेंद्र सिंह ने रिवाल्वर निकाल कर उसके कनपट्टी पर सटा दिया.उन्होंने बताया कि वो तो गनीमत रही कि देवेंद्र सिंह शराब के अत्यधिक नशे में था, जिस वजह से उसका निशाना चूक गया और गोली उसके कनपट्टी के बगल से निकल गई. जिससे उसकी जान बच गई.
देवेंद्र सिंह ड्राइवर को बंदूक की बट से पीट रहे थे
वहीं इस घटना के पीड़ित रहे राजेश झा ने बताया कि देवेंद्र सिंह द्वारा शराब पीकर मचाए जा रहे उत्पात की आवाज सुनकर वो नीचे आए, तो उन्होंने देखा कि देवेंद्र सिंह उनके ड्राइवर को बंदूक की बट से पीट रहे थे, जब उन्होंने मना किया तो उन्होंने उनके ऊपर बंदूक तान कर गोली चला दी, जो उनके बाएं आंखे के बगल से निकल गई, इस घटना के कारण राजेश के बाएं आंख के बगल में जख्म हो गया है.
मौके से कई खोखा बरामद
वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और मौके से कई खोखा बरामद करने के साथ-साथ देवेंद्र सिंह के फ्लैट से दो दर्जन से अधिक जिंदा गोली भी जब्त किया है साथ ही लग्जरी कारों पर गोली लगने के निशान भी पुलिस ने पाए है कार का शीशा पूरी तरह से टूटा पाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+