रांची (RANCHI) : पतरातू लेक रिसॉर्ट में चुनाव आयोग की आय बैठक आयोजित की गई. जिसमें भारत के चुनाव आयोग के महत्वपूर्ण लोगों ने मतदाता सूची को सही बनाने पर चर्चा की. वहीं बैठक से ये बातें सामने निकल कर आ रही कि झारखंड में समय से पहले चुनाव आयोग इलेक्शन कराने की तैयारी कर रहा है.
चुनाव आयोग राज्य सरकार को कर रही परेशान
इसपर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेस कर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के बाद अब चुनाव आयोग भी राज्य सरकार को परेशान करने की कोशिश करता दिख रहा है. समय से पहले विधानसभा चुनाव कराना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि यह महीना राज्य के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है, कई नियुक्तियों पर अमल होगा. कहा कि जब भी हमारी सरकार काम करती है, तो कभी ईडी के जरिए बाधाएं खड़ी की जाती है तो कभी चुनाव आयोग. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का नियम निश्चित रूप से अलोकतांत्रिक है.
केंद्रीय महासचिव ने कहा कि देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें झारखंड राज्य भी शामिल है. जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव 30 सितंबर तक कराने के निर्देश मिले थे, लेकिन झारखंड में 5 जनवरी 2025 तक नई सरकार का गठन होना है.
केंद्र सरकार और भाजपा पर साधा निशाना
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी है कि समय से पहले चुनाव कराने का फैसला लिया जा रहा है. कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में समय से पहले चुनाव क्यों नहीं कराते, झारखंड में समय से पहले चुनाव क्यों? आखिर भाजपा और केंद्र सरकार को किस बात का डर है?
4+