रांची (RANCHI) : झारखंड में चुनाव से पहले राजनीति तपिश बढ़ी हुई है.इंडिया और एनडीए आमने सामने है.इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हर दिन सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सवाल उठा रहे है. इसका पलटवार करते हुए झामुमो ने साफ कहा कि गुरूजी ने ऐसी शिक्षा दी है कि झामुमो का कोई भी कार्यकर्ता किसी पर व्यक्तिगत सवाल नहीं उठाता है. साथ ही संथाल परगना बिल्डर्स के जैसा एक घर की तस्वीर दिखा कर पूछा की यह किसका है.
ये गलियां ये चौबारा यहां आना ना दोबारा
झामुमो केंद्रीय महासचिव सुर्पियो भट्टाचार्य ने कहा कि 1982 में एक चर्चित फ़िल्म आई थी. इस फ़िल्म में एक गीत था ये गलियां ये चौबारा यहां आना ना दोबारा काफी फेमस था. इस फ़िल्म का गीत झारखंड के एक नेता पर सटीक बैठता है. राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा पर निकले है. इस यात्रा में कई बातें सामने आई है. एक दिन पहले ही बाबूलाल ने अपने संबोधन में कहा कि संथाल परगना बिल्डर्स पर सरकार केस कर संपत्ति अटैच करने का काम करें.
पार्टी बनाने से लेकर चुनाव में खर्च की राशि कहां से आती थी
लेकिन बाबूलाल मरांडी ने यह नहीं बताया कि 2005 में जो कंपनी बनी. उसमें सुनील तिवारी की पत्नी निदेशक के तौर पर थी या नहीं. 2005 के बाद जब बाबूलाल ने भाजपा से अलग होकर पार्टी बनाया. पार्टी बनाने से लेकर चुनाव में खर्च की गई राशि कहाँ से आती थी. बाबूलाल को एक तस्वीर दिखा कर पूछा कि यह गेट उन्हें याद है या नही. गेट के बार एक घर की तस्वीर दिखा कर पूछा की घर देख कर बाबूलाल को कुछ याद आता है या नहीं. इसके बाद गाना के शुर से जरिये कहा कि यह गालियां यह चौबारा यहां आना होगा दोबारा.जैसे संथाल परगना बिल्डर्स के बारे में जानकारी दी वैसे ही इस घर के बारे में भी जानकारी दे कि यहां वह मालिक बन कर रहे थे या फिर मेहमान.
बाबूलाल से जुड़े कई तथ्य लाएंगे सामने
बाबूलाल से जुड़े कई तथ्य को सामने लाएंगे.बाबूलाल कितने का जवाब दे पाएंगे.यह आने वाला समय बताएगा.जिस तरह से बाबूलाल घूम घूम कर भ्रामक अफवाह फैला रहे है.इसका जवाब देना पड़ेगा.अगर उनके समृति शेष बचा होगा तो जवाब जरूर देंगे.इसपर उम्मीद है कि शाम तक एक ट्वीट आ जाना चाहिए. मुख्यमंत्री को गुरूजी की शिक्षा मिली हुई है पूरा झामुमो परिवार किसे के व्यक्तिगत छवि पर प्रश्न नहीं उठाता है.लेकिन भाजपा के लोगों ने ऐसा प्रण ले लिया है कि किसी के छवि पर सवाल नहीं उठाया है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+