दुमका (DUMKA): दुमका के हंसडीहा स्थित फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर सुमंत कुमार महतो के शव के साथ परिजन धरना पर बैठ गए. परिजन दोषियों पर कार्यवाई के साथ 5 लाख रुपए मुआवजा और आश्रित को नौकरी की मांग कर रहे हैं.
करेंट लगने से घटना स्थल पर ही हुई मौत
दरअसल बोकारो जिला निवासी सुमंत पिछले कई वर्षों से रांची के मॉडर्न डिस्ट्रीब्यूटर नामक कंपनी के अधीन बिजली मिस्त्री के रूप में काम कर रहा था. कुछ महीने पूर्व कंपनी द्वारा सुमंत को हंसडीहा स्थित फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में बिजली का काम करने का आदेश दिया गया. काम के दौरान शनिवार को बिजली का करेंट लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर हंसडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को शव सौप दिया गया. शव मिलने के बाद परिजन शव के साथ फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर धरना पर बैठ गए है.
परिजन कर रहे नौकरी देने की मांग
परिजनों का आरोप है कि कंपनी द्वारा बीमा के साथ सुरक्षा की गारंटी दी गयी थी. घटना के बाद कंपनी द्वारा मुआवजा के बाबत चुप्पी साध ली गयी है. परिजन 5 लाख रुपए मुआवजा के साथ एक आश्रित को नौकरी देने की मांग कर रहे है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+