अगले महीने 17 को धनबाद पहुंच रहे सुदेश महतो ,पढ़िए कैसे बन रही है विधानसभा की सीटों पर दावेदारी बढ़ाने की योजना


धनबाद(DHANBAD): आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की नजर धनबाद पर गड गई है. कोयलांचल में पार्टी को मजबूत करने के लिए सक्रियता बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में अगले महीने 17 तारीख को सुदेश महतो धनबाद पहुंच रहे है. यहां एक बड़े कार्यक्रम का खाका खींचा जा रहा है. इस संबंध में मंगलवार को आजसू की एक बैठक भी जिला अध्यक्ष मंटू महतो की अध्यक्षता में की गई है. यह बैठक लोयाबाद में हुई. कार्यक्रम शहरी इलाके में करने की योजना है. जैसी की जानकारी है धनबाद क्रिकेट और झारखंड क्रिकेट संघ के पदाधिकारी विनय कुमार सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अगले महीने 17 तारीख को आजसू में शामिल हो सकते है. वैसे तो आजसू की धनबाद के कुल 6 विधानसभा पर नजर है.
धनबाद के टुंडी में तो आजसू जीत चुकी है
लेकिन टुंडी विधानसभा से तो आजसू उम्मीदवार रहे झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के पुत्र राजकिशोर महतो विधायक बने थे. उन्हें भाजपा का समर्थन था. वैसे तो आजसू के जिला अध्यक्ष मंटू महतो भी चुनाव लड़ते रहे है. धनबाद के 6 विधानसभा की बात की जाए तो फिलहाल झरिया सीट कांग्रेस के कब्जे में है. टुंडी झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास है. धनबाद, सिंदरी, निरसा और बाघमारा भाजपा के कब्जे में है. वैसे आजसू और भाजपा में गठबंधन आगे भी रह सकता है. रामगढ़ के उपचुनाव में आजसू के उम्मीदवार को जीत मिली. रामगढ़ चुनाव में भी भाजपा के साथ गठबंधन कायम था. गठबंधन टूटने की वजह से 2019 के चुनाव में भाजपा और आजसू दोनों को नुकसान हुआ. ऐसा नहीं लगता कि 2024 के चुनाव में यह गठबंधन टूटेगा.
धनबाद के और सीटों पर आजसू की हो सकती है दावेदारी
ऐसे में धनबाद के 6 विधानसभा क्षेत्रों में आजसू की भी दावेदारी बढ़ सकती है. टुंडी सीट पर तो आजसू लड़ चुकी है और जीत चुकी है. धनबाद के और सीटों पर भी आजसू का दावा हो सकता है. कुछ तो गणित बैठा कर ही आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो धनबाद में सक्रियता बढ़ाने की रूपरेखा तय कर रहे है. वैसे भी कोयलांचल राजनीतिक नेताओं के लिए खाद -पानी का क्षेत्र रहा है. झारखंड में राजनीति करने के लिए कोयलांचल से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा होना जरूरी माना जाता है. झारखंड का धनबाद महत्वपूर्ण जिला भी है. ऐसे में आजसू धनबाद के 6 विधानसभा में एक नहीं बल्कि 2 सीटों का दावा 2024 के चुनाव में करे तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है. हालांकि यह सब आगे की बात है लेकिन कयास का दौर शुरू हो गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+