Bihar News:अचानक नालंदा की सड़कों पर घूमते नजर आयें शिक्षा विभाग के अपर सचिव, स्कूलों में पहुंच बच्चों से जाना हाल, मचा हड़कंप

पटना(PATNA): आज शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ अचानक नालंदा की सड़कों पर घूमते नजर आये. वहीं स्कूल के अंदर जाकर बच्चों से बात किया और मिड डे मील की भी बात की. वहीं उनके आने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया.इससे यह साफ है कि कहीं ना कहीं स्कूलों पर गाज गिरना तय है,क्योंकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एएस सिद्धार्थ ने कई स्कूलों में गड़बड़ी पाया है.
शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने स्कूलों में पहुंच बच्चों से जाना हाल
एएस सिद्धार्थ ने सीधे बच्चों से स्कूल की स्थिति के बारे में पूछताछ की. एएस सिद्धार्थ बच्चों से ये पूछते नजर आयें कि किस स्कूल में पढ़ती हो तुम्हारे पास कौन-कौन सी किताब हैं. ड्रेस तुम्हें मिला या नहीं मिला.जहां बिना किसी सुरक्षा गार्ड के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सड़क का धूल फांकते नजर आ रहे हैं और सीधे स्कूल पहुंचकर क्लास के अंदर जाते हैं बच्चों से बातचीत करते हैं. देखते हैं मिड डे मील को देखते हैं. मिड डे मिल भी बनाते हैं और पूछते हैं कि मिड डे मील में क्या-क्या बन रहा है.
बच्चों के साथ बैठकर की बातचीत
इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव क्लास के अंदर बैठ गए और शिक्षक बनकर छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने लगे. वहीं बच्चों से बातचीत की, पूछा कि प्रार्थना हुआ या नहीं हुआ. क्या-क्या पढ़ाई हो रही है. कौन शिक्षक क्या पढ़ रहा है. मिड डे मील में खाना अच्छा मिलता है या नहीं मिलता है.
4+