वासेपुर में गैंगस्टरो का ऐसा खौफ की मटकुरिया फ्लाईओवर के लिए झारखंड सरकार को नहीं मिल रहे ठेकेदार !


धनबाद (DHANBAD) : वासेपुर के गैंगस्टरो का खौफ देखिए, मटकुरिया आरा मोड फ्लाईओवर बनाने के लिए कोई ठेकेदार सामने नहीं आ रहा है. दूसरी बार टेंडर निकाला गया है, देखना है इस बार कोई ठेकेदार सामने आ रहा है अथवा नहीं. पिछले साल अक्टूबर महीने में इसका टेंडर निकाला गया था, लेकिन किसी ठेकेदार ने हिस्सा नहीं लिया. रविवार को स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड ने इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए टेंडर निकाला है. नई तिथि में 10 जनवरी से इसका ऑनलाइन पेपर बिकेगा. वहीं 7 फरवरी तक इसका पेपर जमा कर देना है. मटकुरिया से आरा मोड़ वासेपुर होकर विनोद बिहारी चौक तक कुल 3.27 किलोमीटर लंबी सड़क बनानी है. सड़क में धनबाद गया रेलखंड पर 1.16 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर का निर्माण होना है. इसी तरह धनबाद रेल लाइन के नीचे एक अंडरपास बनेगा और उसी से सड़क आरा मोड़ तक जाएगी.
गैंगस्टेर के अलावा रेल लाइन और विस्थापन की भी समस्या
जानकार बताते हैं कि खौफ केवल गैंगस्टेरो का ही नहीं, रेल लाइन और विस्थापन की समस्या भी है. इस वजह से ठेकेदार इसमें हाथ डालना नहीं चाहते. यह योजना 5 साल पुरानी है. रघुवर सरकार में ही टेंडर निकला था लेकिन ठेकेदार नहीं आए. एक सौ से अधिक परिवारों को विस्थापित करने की योजना की वजह से भी संबेदक नहीं आ रहे हैं. मटकुरिया फ्लाईओवर से शहर को जाम से राहत मिलेगी. क्षेत्र से निकलने वाले वाहन इसी रास्ते से होकर सीधे जीटी रोड पर पहुंच जाएंगे. इस शहर में प्रवेश करने से जाम से राहत मिल सकती है लेकिन 5 साल पुरानी योजना को पूरा करने के लिए ठेकेदार ही नहीं मिल रहे हैं.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+