टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में आदिवासी नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कन्हैया सिंह के रूप में की गई है. बता दे कन्हैया सिंह के उपर सुभाष मुंडा की हत्या को अंजाम देने का आरोप है. इस मामले में नगड़ी पुलिस ने बताया है कि, गिरफ्तार कन्हैया सिंह के उपर राजधानी रांची, खूंटी सहित कई जिलों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. इससे पहले पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था.
तीन अपराधियों ने दिया था वारदात को अंजाम
बता दें, इस मामले में एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में जानकारी मिली कि, जमीन विवाद के कारण सुभाष मुंडा की हत्या की गई थी. जिसमें मुख्य रूप से छोटू खलगो का नाम सामने आया. बताया जा रहा है कि सुभाष मुंडा की हत्या 119 डिसमिल जमीन की वजह से की गई थी. वहीं हत्या के लिए शूटरों को करीब 15 लाख रुपये दिए गए थे. साथ ही 10 डिसमिल जमीन का लालच दिया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल छोटू खलखो, बिनोद कुमार और अभिजीत कुमार को गिरफ्तार किया था. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है. पूछताछ में यह बात भी सामने आई थी कि आरोपी कई दिनों से रेकी कर रहे थे और मौका मिलते ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
4+