दुमका (DUMKA) : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का विरोध दुमका में शुरू हो गया है. मंगलवार को छात्र समन्वय समिति के बैनर तले काफी संख्या में छात्र एसपी कॉलेज के सामने एकत्रित हुए और लाठीचार्ज की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया.
पूरे राज्य में छात्रों द्वारा शुरू किया जाएगा जेल भरो आंदोलन - छात्र नेता
इस बाबत छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में जेएसएससी सीजीएल एक्जाम को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार को कार्यालय घेराव के दौरान रांची में पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठियां बरसाई गई. यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड का हर नौजवान जब अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहा है तो उस पर लाठी चार्ज किया जाता है. छात्र समन्वय समिति इसकी घोर निंदा करता है. उन्होंने कहा की पुतला दहन के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आगाह करना चाहते हैं कि आंदोलनकारी छात्र पर लगाए गए गंभीर धारा को हटाया जाए अन्यथा पूरे राज्य में छात्रों द्वारा जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+