रांची(RANCHI): अडाणी प्रकरण को लेकर पूरे देश में बवाल काट रही कांग्रेस को भाजपा ने नौटंकी की राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है, उसने कहा है कि कांग्रेस को ड्रामेबाजी बंद कर अपनी प्रासंगिकता की तलाश करनी चाहिए. आखिर क्या कारण है कि कांग्रेस आज देश की राजनीति से अप्रासंगिक हो गयी है.
राजनीतिक रोटी सेंकना चाह रही है कांग्रेस
भाजपा नेताओं ने कहा कि अडाणी के सवाल को उछाल कर कांग्रेस आम लोगों की लड़ाई नहीं बल्कि अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाह रही है. कांग्रेस को यह मालूम होना चाहिए कि अडाणी प्रकरण की जांच देश की सर्वोच्च न्यायालय कर रही है, सेबी भी जांच में जुटी हुई है. फिर वह इन संस्थाओं पर विश्वास क्यों नहीं कर रही है, सच्चाई है कि कांग्रेस को देश की संस्थाओं पर ही विश्वास नहीं है.
अडाणी प्रकरण पर कांग्रेस ने किया था पैदल मार्च
यहां हम बता दें कि अडाणी प्रकरण को लेकर आज कांग्रेस ने राजधानी रांची में बापू वाटिका से राजभवन तक का पैदल मार्च निकाला था, इस दौरान कांग्रेसी नेताओं को अडाणी के बहाने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया था, इस अवसर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि आपकी यारी देश पर भारी पड़ रही है, उनके द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के अडाणी प्रकरण पर अपनी चुपी तोड़ने की मांग की गयी थी. जबकि मंत्री आलमगीर आलम ने कहा था कि कांग्रेस ने देश में जिन संसाधनों का जाल खड़ा किया था, प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा एक-एक कर इन सभी संसाधनों को अपने पूंजीपति मित्रों को बांट जा रहा है, एलआईसी और एसबीआई में मध्यम वर्ग का निवेश अडाणी की कंपनियों में लगा दिया गया, और आज यह स्थिति गयी कि अडाणी के साथ ही एलाआईसी और एसबीआई में मध्यम वर्ग का किया गया निवेश भी डूब गया. कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को घेरते ही भाजपा की ओर से बयानबाजी तेज हो गयी, कांग्रेस को अपनी प्रासंगिकता तलाश करने की सलाह दी जाने लगी.
4+