धनबाद(DHANBAD): धनबाद रेल स्टेशन से तीन साल की बच्ची की चोरी के मामले में उपायुक्त ने बीमार बच्ची के इलाज के लिए आदेश दिया था. हालांकि बच्ची आज डिस्चार्ज हुई. रेल पुलिस उसे कोर्ट में प्रोड्यूस करने ले गई. कन्हैया रविदास और उसकी पहली पत्नी बच्ची के साथ अस्पताल में थे. बच्ची की मां का नाम रौशनी है, जिसने पहले इरफान के साथ शादी की थी. इरफान से भी उसके बच्चे हैं. एक बच्चे को इस्लाम नामक व्यक्ति को दिया गया है. कन्हैया रौशनी को दूसरी पत्नी बता रहा है. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डा एके बर्णवाल से भी बातचीत की थी, आज भी बात की. डॉक्टर ने स्पष्ट कहा था कि परिवार के पास कोई कागजात नहीं है.
CWC के अनुरोध पर जांच को राजी हुआ अस्पताल
फिर भी CWC के कहने पर सारा टेस्ट करा देंगे, लेकिन आज कन्हैया की पत्नी ने कहा कि बच्ची सही सलामत है. आज वे घर ले जाएंगे. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने पूरी जानकारी डीसी को दी है. 2 फरवरी को यह बच्ची धनबाद स्टेशन से लापता हो गई थी. उसे चंद्रपुरा ले जाया गया था. चंद्रपुरा चुराकर बच्ची को ले जाने वाला व्यक्ति ने उसे भीख मंगवाने के लिए कई यातना दिए थे. उसके शरीर को लोहे की छड़ से दागा गया था. पहले तो बच्ची की चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही थी, लेकिन 8 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज हुई और उसके बाद सूचना मिली कि बच्ची चंद्रपुरा में है. बच्ची के माता-पिता चंदपुरा पहुंचे और पुलिस के सहयोग से उसे बरामद किया गया. उसे सांस लेने की तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को वह अस्पताल से रिलीज हुई.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+