झारखंड विस का विशेष सत्र: नोक-झोंक में क्या बोल गए हेमंत और बाबूलाल, जानिये


रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा के स्पीकर ने आज विशेष सत्र बुलाया था, जो कुछ देर बाद स्थगित भी हो गया. लेकिन इस बीच बहुत कुछ हुआ, जिसके सियासी मायने हैं. राजनीतिक पंडित समय-समय पर उसके अर्थ बताते रहेंगे. सत्ता पक्ष ने विश्वास प्रस्ताव लाया, जिसे पास होना ही थी, हो गया.
इसे भी पढ़ें:
आखिर विश्वास मत में हेमंत सरकार पास, सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित
लेकिन भाजपा ने विश्वास मत के औचित्य पर सवाल उठाया. पूर्व सीएम और भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को दरअसल अपने ऊपर ही विश्वास नहीं है. भाजपा के ही विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा बोले कि इसकी जरूरत क्या थी. न तो विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाया और ना ही राज्यपाल ने निर्देश दिया था. सरकार को किस बात का डर या शंका है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, मैं आंदोलनकारी का बेटा हूं. इनसे डरने वाला नहीं हूं. मैं ना तो डरा हूं और ना ही किसी को डराऊंगा. वहीं कहा कि हमने सब्जी, राशन और कपड़ा खरीदने की बातें सुनी थी लेकिन भाजपा तो विधायक ही खरीदने में लगी रहती है. साथ ही भाजपा पर देश में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा करने का आरोप लगाया. इसके अलावा हेमंत ने बाबूलाल को गिरगिट से भी जल्दी रंग बदलने वाला बताया.
4+