कोयलांचल से कटरा के लिए बाइक से रवाना हुए दो युवक, क्या थी दोनों की मन्नत , जानिए इस खबर में


धनबाद(DHANBAD): मोटरसाइकिल से माता वैष्णो देवी की यात्रा. वह भी विश्व शांति और विश्व कल्याण के लिए. जी हां, आज इंडियन मीडिया काउंसिल के झारखंड-बिहार के अध्यक्ष पवन शर्मा अपने सहयोगी पाकुड़ के बलराम के साथ मोटरसाइकिल से माता वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए. यात्रा धनबाद शक्ति मंदिर से आज प्रारंभ हुई. उनकी यात्रा शुरू करते समय शक्ति मंदिर कमेटी के सदस्य, सांसद प्रतिनिधि और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
कोविड के समय मांगी थी मन्नत
पवन शर्मा ने कहा कि कोविड के समय उन्होंने मां से प्रार्थना की थी कि अगर जल्द ही यह बीमारी खत्म हो जाएगी और लोग घरों से बाहर निकलकर घूमने-फिरने लगेंगे तो वह मोटरसाइकिल से माता के दर्शन करेंगे. मां ने उनकी विनती सुन ली. इसलिए मां का धन्यवाद करने वह मोटरसाइकिल से वैष्णो देवी जा रहे हैं. उनकी यह यात्रा 21 दिन में पूरी होगी. काशी विश्वनाथ, मथुरा, वृंदावन, अक्षरधाम मंदिर के भी दर्शन करेंगे. इस मौके पर शक्ति मंदिर कमेटी के सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि पवन शर्मा जी मां के दरबार से यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं. मां से मेरी प्रार्थना है कि उनकी यात्रा सुखमय हो. सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट ने कहा कि हम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हम लोगों के बीच के पवन शर्मा मां को धन्यवाद करने के लिए माता की मंदिर से यात्रा शुरू कर रहे हैं. वहीं, शक्ति मंदिर समिति के सचिव अरुण भंडारी ने कहा कि पवन शर्मा जी ने मन्नत मांगी थी और उसी के क्रम में वह मां के दरबार में हाजिरी लगाने जा रहे हैं. इससे पूरे देश में अच्छा संदेश जाएगा.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश, धनबाद
4+