दुमका (DUMKA) : दुमका के कमार दुधानी स्थित आर्चरी अकादमी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का शनिवार को समापन हो गया. शूटिंग और आर्चरी में दुमका के एकलव्य मॉडल विद्यालय काठीजोरिया की छात्राओं ने सटीक निशाना साध कर राज्य स्तरीय टीम में जगह बना ली है. तीरंदाजी में एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया की स्वीटी किस्कु ने टार्गेट पर निशाना लगा कर राज्य टीम में अपनी जगह बना ली. स्वीटी किस्कु इससे पूर्व आर्चरी के नेशनल चौम्पियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी है. शूटिंग में एकलव्य विद्यालय की छात्राओं ने अन्य तीनों जिले की छात्राओं को बाहर कर दिया शूटिंग में एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया की सेवेनशीला मुर्मू प्रथम, सुप्रिया हांसदा द्वितीय और लक्ष्मी मुर्मू तृतीय स्थान पर रही. टेबल टेनिस में गोड्डा तो शतरंज में पश्चिमी सिंहभूम की खिलाड़ियों का दबदबा रहा. वहीं बैडमिंटन में भी इन्ही दोनों जिले की खिलाड़ी हावी रही. टेबल टेनिस में सबीरा टुडू विजेता और अंजली मराण्डी उप विजेता रही. शतरंज के अंडर-14 मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम की अनिशा बांदरा को पराजित कर लोहरदगा की चांदनी विजेता बनी. अंडर-19 मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम की गुमी टुडू ने अपने ही स्कूल की रोजमेरी हांसदा को मात दे दी. बैडमिंटन के अंडर-14 वर्ग में पश्चिमी सिंहभूम की सावित्री हांसदा विजेता और ज्योरी हैबिरा उप विजेता रही. अंडर-19 वर्ग में गोडडा की पार्वती मराण्डी विजेता और मिनी बास्की उप विजेता रही. योग के मुकाबले में अंडर-14 वर्ग में पश्चिमी सिंहभूम की सुनीरा सोय और शंकरी सिंह कुमरिया ने क्रमशः पहला और दूसरा जबकि लोहरदगा की सोनाली उरांव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. अंडर-19 वर्ग में पश्चिमी सिंहभूम की लवली कायन प्रथम, दुमका की अनिरा बेसरा द्वितीय और लोहरदगा की भगमनी तिर्की तृतीय रहीं.
झारखंड के झोला में आएंगे कई मेडल
समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने कहा कि पिछले तीन दिनों में राज्य के एकलव्य विद्यालयों के छात्र और छात्राओं ने खेल के मैदान पर काफी पसीना बहाया है. उनके प्रदर्शन के आधार पर झारखण्ड टीम का चयन कर लिया गया है. एकलव्य विद्यालय की राज्य स्तरीय टीम 17 से 22 दिसम्बर तक आंध्र प्रदेश के गुंटुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकलव्य मांडल आवासीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 में हिस्सा लेंगे और उन्हें पूरा यकिन हैं कि वहा से झारखण्ड की टीम कई सारे मेडल और ट्रॉफी जीत कर वापस लौटेगी. लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने कहा कि झारखण्ड में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. यहां के खिलाड़ियों को जब भी मैदान में उतारा गया है, उन्होने बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य का गौरव बढ़ाया है. निश्चित रूप से राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में एकलव्य विद्यालय बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+