धनबाद में हथियार के साथ दो गिरफ्तार, मैगज़ीन और बुलेट बरामद


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के विनोद बिहारी चौक से एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों हथियार के साथ शनिवार को पकड़ा. एसएसपी संजीव कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार लड़कों में आदित्य प्रताप सिंह और अनुज कुमार शर्मा शामिल है. आदित्य प्रताप सिंह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. उसका लोकल निवास सरायढेला में है, जबकि अनुज कुमार शर्मा बिशनपुर का रहने वाला है. एसएसपी ने बताया कि त्योहारो को देखते हुए धनबाद पुलिस अलर्ट मोड में है और लगातार चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार लड़कों को हथियार के साथ पकड़ा गया. पूछताछ की गई तो कई तथ्य सामने आये.
पकड़ाए लड़कों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है
एसएसपी ने कहा कि इन लड़कों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. यह बिल्कुल नए लड़के हैं और यह संगठित गिरोह के लिए काम कर रहे थे. हथियार लेकर किसी अपराध की घटना को अंजाम देने जा रहे थे कि पुलिस की पकड़ में आ गए. उन्होंने पुलिस टीम को इसके लिए शाबाशी दी और कहा कि उनके प्रयास से घटना होने से पहले अपराधी पकड़ लिए गए. उनके पास से एक देशी पिस्तौल, गोली ,सात मैगजीन और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किये गए है. एसएसपी ने कहा कि उनकी नई उम्र के लड़कों से अपील है कि किसी लालच में नहीं फंसे और अपने जीवन को बर्बाद होने से बचाये. अपराध के दलदल में नहीं फंसे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+