रांची (RANCHI): राजधानी रांची में पिछले कुछ दिनों से बढ़ते अपराधिक मामले और लूट-पाट की घटना को रोकने के लिए रांची पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन तब भी पुलिस रांची में लूट-पाट की घटना को रोकने में नाकाम साबित होता है. लेकिन अब छिनतई की घटनाओं पर नकेल कसने की तैयारी पुलिस की ओर से कर ली गई है. रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने इस मामले में सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अब रांची में छिनतई और लूट की घटना को रोका जाएगा.
जेल से छुटे अपराधियों का निकाला जाएगा लिस्ट
बता दें कि एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को एक आदेश दिया गया है. जिसमें एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि हाल के दिनों में जो भी अपराधी जेल से छूट कर बाहर निकले है. उनपर कड़ी नजर रखी जाए औऱ समय-समय पर उनका सत्यापन भी किया जाए. साथ ही सभी आरोपियों को शार्ट लिस्ट कर उन्हें थाने में हाजरी लगाने की कार्रवाई की जाएगी. जिससे पुलिस को उनके पल-पल की खबर मिलते रहे.
4+