NH 32 में विशेष वाहन जांच अभियान, आपराधिक घटनाओं में लगाम कसने को लेकर अभियान


धनबाद : पुलिस अपराध और अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर अलर्ट नजर आ रही है. पिछले दिनों विशेष वाहन जांच अभियान के तहत अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले चार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी.
कतरास राजगंज एनएच 32 राहुल चौक के समीप तीन थाना रामकनाली, कतरास,बरोरा के थाना प्रभारी पुलिस बल एसएसपी के निर्देश पर सघन वाहन जांच कर रही है. दो पहिया, चार पहिया के साथ लग्जरी कारों की अच्छे से जांच पुलिस कर रही है. वाहनों के कागजात के साथ वाहन की जांच पुलिस कर्मी कर रहे हैं.
वही जांच कर रहे बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर एनएच 32 राहुल चौक में वाहन जांच किया जा रहा है. जांच का उद्देश्य है कि किसी भी तरह की तस्करी और आपराधिक घटनाओं में लगाम लग सके. जिले के सभी प्रमुख मार्ग में वाहन जांच किया जा रहा है.
रिपोर्ट : निरज कुमार
4+