दुमका(DUMKA): झारखंड के दुमका जिला स्थित सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में आज मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही शिव भक्तों का ताता लगा रहा. मकर मकर संक्रांति के उपलक्ष पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ स्थित शिवगंगा सरोवर में स्नान करने के बाद बाबा बासुकीनाथ को तिल, गुड़, चूड़ा-दही आदि का भोग अर्पित करते हैं. जिसके बाद श्रद्धालु प्रसाद स्वरूप इन्हीं चीजों का सेवन करते हैं. इस दिन बासुकीनाथ मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन भी किया जाता है.
मकर संक्रांति पर दान और गंगा स्नान का विशेष महत्व
सरकारी पूजा के दौरान पुजारी बाबा बासुकीनाथ के ज्योतिर्मय शिवलिंग को पंचामृत एवं सुगन्धित द्रव्यों से स्नानादि कराकर वस्त्र, पुष्पादि से अलंकृत करते हैं. इसके बाद तिल, गुड़, तिलकूट, तिल से बनी मिठाईयां, लाई, दही-चुड़ा, पेड़ा, फल, और गुड़ मिश्रित भांग आदि चढ़ाते हैं. मकर संक्रांति में स्नान दान का विशेष महत्व बताया गया है. पंडा पुरोहितों का कहना है कि मकर संक्रांति पर दान और गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका
4+