गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में इन दिनों सड़क दुर्घटना की संख्या बढ़ते जा रही है. तथा इस प्रकार की घटना में ज्यादातर बाइक चालक एवं बाइक सवार ही मौत के मुंह में समा जा रहे हैं. इसी के तहत रविवार को गिरिडीह एसपी नगर के विभिन्न चौक चौराहे में खुद उतरकर बिना हेलमेट पहने एवं यातायात के नियमों का उलंधन करने वालें लोगों को फूल माला पहनाकर यह समझाया कि बिना हेलमेट पहने बाइक चलाना अपने जीवन से खेलने के बराबर है. अर्थात मौत को आमंत्रित करना है .
नियम का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि अभी पुलिस सड़क सुरक्षा को देखते हुए अभियान चला रही है. जो लोग नहीं बात मानेंगे उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र में यह अभियान चलाया जा रहा है. ताकि बाइक से होने वाले दुर्घटना की संख्या में इजाफा न हो तथा लोग जागरूक हो सके. इस दौरान साइबर डीएसपी संदीप सुमन सदर एसडीपीओ अनिल सिंह को फसल थाना प्रभारी नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी तथा ट्रेड ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार
4+