धनबाद(DHANBAD) | पहले धनबाद धन से आबाद था लेकिन अब समस्याओं की चपेट में है. जिधर नजर दौड़ाइए , परेशानी ही परेशानी दिखती है. चाहे वह सड़क का मामला हो, बिजली की बात हो, सफाई की बात हो, शौचालय की बात हो, सब जगह परेशानी ही परेशानी है. कहने के लिए तो विकास के नाम पर लाखों- करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं लेकिन इसका आउटकम क्या हो रहा है. इसका कभी भी आकलन नहीं किया गया. नतीजा है कि लोग अधिकारियों के द्वारे- द्वारे पहुंचते हैं और अपनी -अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी देकर निदान की मांग करते है. सोमवार को धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया की अगुवाई में विभिन्न परेशानियों को लेकर नगर आयुक्त से मिला और उन्हें ज्ञापन सौपा.
नगर निगम ने शहरी क्षेत्र को ओडीएफ प्लस घोषित कर दिया है.
इस प्रतिनिधिमंडल की एक मांग ने नगर निगम के दावे को धूल धुसरित कर दिया. नगर निगम ने शहरी क्षेत्र को ओडीएफ प्लस घोषित कर दिया है. निगम का कहना है कि शहर में अब कोई भी परिवार खुले में शौच नहीं जाता. लेकिन आज वार्ड नंबर 33 और 34 के लिए शौचालय की मांग कर धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ ने निगम के दावे की हवा निकाल दी. पता पता नहीं किस रिपोर्ट के आधार पर निगम ने शहर को ओडीएफ प्लस घोषित किया और किन आंखों से देख कर प्रतिनिधिमंडल ने शौचालय की डिमांड रखी. यह अपने आप में बड़ा सवाल है और इसकी गंभीरता पूर्वक जांच होनी चाहिए. अगर निगम के कनीय अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट दी है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि गलत रिपोर्ट से निगम की प्रतिष्ठा धूमिल होगी और आगे चलकर परेशानी भी हो सकती है. प्रतिनिधिमंडल अगर बिना जांच पड़ताल किए ही शौचालय की मांग कर डाली है तो उनके खिलाफ भी जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए.
वार्ड नंबर 33 और 34 में की गई है शौचालय की मांग
प्रतिनिधिमंडल के डिमांड में कहा गया है कि वार्ड नंबर 33 के अनुग्रह नगर, धनसार के लोगो और 34 के रेल लाइन किनारे के लोगों के पास शौचालय नहीं है. उनलोगों को खुले में शौच जाना पड़ता है. ऐसे में इन लोगो को रोज कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. साथ ही मोहल्ले का वातावरण दूषित होता है. इसके अलावा . वार्ड नंबर 32 में धोवाटांड़ में ओज़ोन प्लाजा के बगल के दुकानदारों को नाली टूटी होने की वजह से बारिश के दिनों में बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है. दुकान,गोदाम में पानी भर जाता है. यहाँ जल्द से जल्द नाली बनाने का कार्य होने से लोगो को सहूलियतें होंगी. जोड़ाफाटक में बंद पड़ी रेल लाइन पर रेलवे से NOC लेकर सड़क या पुल बनाने की पहल से लोगो को लाभ मिल सकता है. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए स्टेशन और यूनिवर्सिटी के बीच बस सेवा शुरू करने की जरुरत है. नगर आयुक्त ने सभी मुद्दों को गंभीरता पूर्वक सुना और समाधान का आश्वाशन दिया. मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष्च अशोक लाल एवं महासचिव संजय जायसवाल भी थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+