रांची(RANCHI): राजधानी में अपराधी बेलगाम है,जब मन जिसे चाहे उसके साथ मार पीट कर रहे हैं. अपराधियों के मन से पुलिस का डर खत्म हो गया है. ताज़ा मामला गोंदा थाना क्षेत्र का है . यहां दीपावली के छुट्टी पर अपने घर आए कर्नल के साथ ना सिर्फ गाली गलॉज की गई बल्कि अपराधियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. अपने पिता को पीटता देख बेटे ने जब बीच बचाव करना चाहा तो बेटी के साथ भी मारपीट की गई है. कर्नल के सर में गंभीर चोट आई है. घटना के बाद से उन्हें कम सुनाई दे रहा है.
GST बिल मांगने पर दुकानदार ने अपराधियों से पिटवाया
कर्नल दीपावली के पूर्व पटाखा दुकान ट्रेड फ्रेंड्स से पटाखा खरीदा. पटाखा खरीदने के बाद उन्होंने पैसे का भुगतान के लिए जीएसटी बिल की मांग किया. GST बिल नहीं देने पर दुकानदार के साथ कर्नल की नोकझोंक हुई. फिर दुकानदार ने पास खड़े कुछ लोगों को इशारा किया. दुकानदार के इशारा करते ही कर्नल पर 15 से 20 लोग लाठी डंडा रॉड लेकर कूद पड़े. कर्नल उन्हें समझाने की कोशिश करता रहा लेकिन अपराधियों ने एक ना सुनी उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. कर्नल के बेटे ईशान सिंह के बयान पर गोंदा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है.
कर्नल राजस्थान के गंगा नगर में है पोस्टिंग
कर्नल की पोस्टिंग फिलहाल राजस्थान के गंगा नगर में है. सेना अधिकारियों के साथ इस तरह का बर्ताव पूरे देश भर में शायद ही कहीं ऐसा होता होगा. वह सदमे में हैं कि उनके घर यानी राजधानी रांची में ऐसा हुआ. उन्होंने कहा कि अगर दुकानदार और झूठा केस करने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह ऊपर की अदालत तक जाएंगे.
दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
इधर गोंदा के थानेदार रवि ठाकुर ने बताया कि कर्नल के बेटे के कहने पर केस दर्ज किया गया है. वहीं केस दर्ज होने के बाद सिंघानिया के एक स्टाफ राजेंद्र मुंडा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. राजेंद्र ने अपने बयान में कहा है कि कर्नल पटाखा खरीदने के बाद डिस्काउंट करने बोल रहे थे. डिस्काउंट नहीं मिलने पर गाली-गलौज, मार-पीट करने लगे. वहीं उन्हें जाति सूचक गालियां दी. सूत्रों के अनुसार ट्रेड फ्रेंड्स के मालिक की तरफ से एक आवेदन गोंदा थाना में दिया गया है.
4+