देवघर(DEOGHAR): 4 जुलाई से शुरू हुए राजकीय श्रावणी मेला 2023 में अबतक 29 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया है. 31 जुलाई तक के इस अवधि में अभी तक विभिन्न श्रोतों से मंदिर को 3 करोड़ 8 लाख 35 हजार 805 रुपये की आमदनी हुई है. इसकी जानकारी जिले के डीसी विशाल सागर ने दी.
श्रावणी मेले में देवघर मंदिर को हुई 3 करोड़ की आमदनी
उपायुक्त ने कहा कि सावन और पुरुषोत्तम मास के दौरान चौथी सोमवारी तक मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए आनेवाली पांचवी से लेकर और अंतिम सोमवारी की भीड़ के लिए भी पूर्व की तरह व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी. आगे डीसी ने कहा कि 4 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक शीघ्रदर्शनम से कुल 66 हज़ार 933 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है. वही पूरा मेला क्षेत्र में इस बार बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है. लगभग 1 महीने बीत जाने के बाद आज पहली बार श्रावणी मेला को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
डीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी इसकी जानकारी
इस सम्मेलन में उपायुक्त के अलावा एसपी अजित पीटर डुंगडुंग भी संयुक्त रूप से शामिल हुए.एसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकताओं में एक है.अभी तक का सुखद अनुभव रहा है.कही भी श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की कोई घटना नही घटी है. महज 3 श्रद्धालुओं का पॉकेट मराया है. जबकि की पुलिस ने 5 चोरी हुए मोबाइल को बरामद किया है. एसपी ने बताया कि केंद्रीय और राज्य पुलिस के समन्वय से आगे भी श्रावणी मेला का सफलतापूर्वक आयोजन संचालित किया जाएगा.
कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया
वहीं एसपी ने कहा कि श्रावणी मेला में अपने कर्तव्य में कोताही बरतने वाले 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. जबकि लगातार अपने कर्तव्य का बेहतर पालन करने वाले 529 पुलिसकर्मियों के मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है. संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिला प्रशासन ने साफ कह दिया की मंदिर से अभी अरघा नही हटेगा. पुरुषोत्तम मास में अरघा हटाने की मांग लगातार पुरोहित समाज सहित कई संगठनों ने किया था.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+