रांची में आधी रात के बाद की जाती है अवैध शराब की तस्करी, छापेमारी में 100 पेटी शराब जब्त


रांची (RANCHI): रांची में अवैध शराब तस्कर को रोकने के लिए रांची पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है. पुलिस द्वारा निरंतर छापेमारी कर शराब तस्करों को पकड़ा जा रहा है. इसी क्रम में रांची एसएसपी की स्पेशल टीम ने शुक्रवार रात अवैध शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी और क्यूआरटी टीम द्वारा तस्कर के पास से 100 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. उत्पात विभाग की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है.
बिहार जानेवाली थी शराब
बता दें कि स्पेशल टीम को गुप्त सूचना मिली थी की रांची के ओरमांझी थाना से होकर बिहार के लिए अवैध शराब की एक बड़ी खेप भेजी जा रही है. इसी सूचना के आधार पर एसएसपी और क्यूआरटी एक्टिव हुई औऱ रात के 2 बजे से ही ओरमांझी के हाइवे की ओर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दी. जिसके थोड़ी देर बाद एक पिकअप वैन का ड्राइवर पुलिस को देखकर वापस भागने की कोशिश करने लगा. तभी स्पेशल टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया. पकड़ने के बाद जब वाहन की जांच की गई तो पिकअप वाहन से अरुणाचल में बिकने वाली अवैध शराब की 100 पेटियां बरामद की गई. जानकारी के अनुसार वाहन ओडिसा का बताया जा रहा है.
जानकारी देते हुए स्पेशल टीम ने बताया की पिछले एक महीने में एसएसपी और क्युआरटी टीम के द्वारा रांची से 1000 पेटी से ज्यादा शराब की बोतल बरामद की गई है. तस्कर शराब की तस्करी के लिए अब रात का सहारा ले रहे हैं. माफिया रात के 2 से 3 बजे के बीच का समय चुन कर शराब की तस्करी करना शुरू कर दिए हैं. लेकिन पुलिस निरंतर शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी कर उनकी सारी योजनाओं पर पानी फेर दे रही है.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+