धनबाद(DHANBAD) |"एक तारीख,एक घंटा" का अभियान रविवार को धनबाद में तेज बारिश के बीच चला. आईआईटी आईएसएम हो, रेलवे हो ,धनबाद नगर निगम हो,भाजपा पार्टी हो या अन्य कोई संस्थान, सबों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. रेलवे के कार्यक्रम में सांसद पशुपति नाथ सिंह ,डीआरएम सहित अन्य शामिल हुए. आईआईटी आईएसएम में डायरेक्टर सहित पांच सौ से अधिक टेक्नोक्रेट हिस्सा लिया. इधर, इन कार्यक्रमों से अलग हटकर तेज वर्षा के बीच ग्रीन लाइफ, झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में वायु प्रदूषण के खिलाफ झरिया में पदयात्रा निकाली गई. इस पदयात्रा में लोगों ने हिस्सा लिया. वर्षा के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नहीं देखी गई.
झरिया में निकली पदयात्रा
पदयात्रा में शामिल लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे. कह रहे थे- मेरी सांसे, मेरा हक, स्वच्छ हवा की है दरकार -रहम करो सरकार, तरक्की की क्या घड़ी, प्रदूषण झरिया में बढ़ी , नेता- अधिकारी शर्म करो, मौत की बारिश बंद करो, हवा नहीं जो शुद्ध मिलेगी , कैसे फिर सांस चलेगी जैसे नारे लिखे हुए थे और लोग आक्रोशित थे. झरिया चिल्ड्रेन पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे पदयात्रा में शामिल लोगों ने शपथ ली. जब तक झरिया में धूलकण की बारिश बंद नहीं होगी ,संघर्ष जारी रहेगा। निर्णय हुआ कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन झरिया चिल्ड्रेन पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे पदयात्रा में शामिल लोग धरना में बैठेंगे.
प्रदूषण से बढ़ रही बीमारियां
यह बात तो सच है कि झरिया सहित कोलियरी इलाके में प्रदूषण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. यह घंटे, एक दिन के अभियान से बात कुछ बनने वाली नहीं है. इसके लिए सतत प्रयास की जरूरत है. वैसे ग्रीन लाइफ झरिया और यूथ कॉन्सेप्ट प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. समाज के लोगों का भी उन्हें सहयोग मिल रहा है. कोयलांचल की जमीन में लगी आग से जो प्रदूषण हो रहा है, वह हवा, पानी और जमीन को प्रदूषित कर रहा है. इसे निकालने वाले धुएं में कार्बन, नाइट्रोजन और सल्फर जैसी जहरीली गैस होती है. जो पार्टिकुलेट मैटर के साथ मिलकर फेफड़े और त्वचा के रोगों का कारण बनती है. लोग यह भी कहते हैं कि प्रदूषण के कारण झरिया में बीमारियां बढ़ रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+