"वोकल फॉर लोकल" और "मेक इंडिया" का नारा धनबाद में असरहीन, कोयला आधारित उद्योग बन गए हैं उदाहरण 

वोकल फॉर लोकल और मेक इंडिया के नारों का धनबाद में तो कम से कम प्रभाव नहीं दिखता है. धनबाद के हार्ड कोक  उद्योगों की हालत को देखने के बाद तो यही कहा जा सकता है.  यह उद्योग अब दम तोड़ने के कगार पर खड़ा है. धनबाद में हार्डकोक स्थानीय इंडस्ट्री है. इस उद्योग के जरिए सबसे ज्यादा रोजगार सृजन किया जा सकता है.

"वोकल फॉर लोकल" और "मेक इंडिया" का नारा धनबाद में असरहीन, कोयला आधारित उद्योग बन गए हैं उदाहरण