दुमका(DUMKA): दुमका के कन्वेंशन सेंटर में एसकेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विमल प्रसाद सिंह ने एक प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान कल मंगलवार को कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले कुल 139 छात्र-छात्राओं में 63 विभिन्न परीक्षाओं के टॉपर हैं जिन्हें स्वर्ण पदक दिया जाएगा जबकि 76 पीएचडी उत्तीर्ण शोधार्थी हैं.
रविवार की शाम राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार दुमका पहुच गए है. देवघर से सड़क मार्ग से दुमका आने के क्रम में राज्यपाल ने बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा सम्पन्न कराया. पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल दुमका के राजभवन पहुचे जहां रात्रि विश्राम करेंगे.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+