जमशेदपुर (JAMSHEPUR) : जमशेदपुर के मानगो में बीती रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र की बिल्डिंग पूरी तरह से एक ओर झूक गई. ऐसे में भवन को खाली तो कर दिया गया, लेकिन कभी भी भवन गिर जाने का खतरा बना हुआ है. वहीं बिल्डिंग के आस-पास रहने वाले लोगों को सर्तक रहने की चेतावनी दे दी गई है.
आधी रात अचानक धरने लगी बिल्डिंग
बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र की बिल्डिंग बीते रात अचानक से जमीन में धसना शुरु हो गई. जिसके बाद बिल्डिंग में रह रहे 35 से 40 बच्चे बिल्डिंग के अंदर अपने सामान छोड़ बाहर भाग निकले. पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गय. देखते ही देखते बिल्डिंग खाली हो गई. बिल्डिंग के मालिक विनोद सिंह ने बताया कि राहत की बात यह है कि किसी भी तरह की कोई जान-माल की नुकसान नहीं हुई है. बिल्डिंग आस्ते-आस्ते जमीन के अंदर धंस रही है. कई जगह से बिल्डिंग क्रेक भी हो चुकी है. साथ ही साथ कई जगह बिल्डिंग के नीचे मलवा साफ देखा जा सकता है. सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर की जिला प्रशासन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई.
आश्रम में शरण लेने को मजबूर हैं बच्चे
पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र की बिल्डिंग में कई बच्चे रहते हैं. कोशल विकास योजना के तहत इन बच्चों को यहां रह कर शिक्षित होने का अवसर प्राप्त हो रहा था. लेकिन बिल्डिंग के धसने के कारण बच्चों को यहां से हटा कर पास के एक आश्रम में रखा गया है. प्रशासन की ओर से बच्चों को बिल्डिंग के अंदर नहीं जाने की सख्त चेतावनी दा गई है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+