रात में खाना कर सोया, सुबह छह साल के मासूम को सांप ने डस लिया- जानिये सिमडेगा क्यों बना स्नेक ज़ोन


सिमडेगा ( SIMDEGA ): स्नेक जोन के नाम से कुख्यात सिमडेगा में सर्पदंश से एक और मासूम की जान चली गई. घटना बानो प्रखंड क्षेत्र के बेड़ाइरगी की है. यहां के रहनेवाले मरकस हेरेंज के 6 वर्षीय पुत्र अर्पित हेरेंज ने बीती रात खाना खाया और सो गया. जब सुबह नींद खुली तो उसे सांप ने डस लिया. परिजन उसे दौड़े-भागे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो ले जाने लगे. लेकिन सांस उसकी रास्ते में ही थम गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि भी कर दी.
बता दें कि जंगलों और पहाड़ों से झारखंड घिरा हुआ है. अधिकांश ग्रामीण इन्हीं जंगलों और पहाड़ों के बीच रहते हैं. गर्मी और बरसात में जहरीले सांप की आशंका बढ़ जाती हैण् अभी 16 जुलाई को स्नैक डे मनाया गया है, लेकिन सरकार ने इसके बचाव के कुछ उपाय नहीं किये गए हैंण् आए दिन सर्पदशं की खबरें आती रहती हैं. इधर, इधर बानो पुलिस पंचनामा के बाद बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई.
सिमडेगा में सबसे अघिक सर्पदंश की घटना
बता दें सिमडेगा जिला में सबसे अधिक सर्पदंश के मामले सामने आते हैं. सदर अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार पिछले डेढ़ सालों में 132 सर्पदंश के केस आए. जिनमें से 14 लोगों की मृत्यु हुई. ये आकंडे सिर्फ सदर अस्पताल के हैंण् पूरे जिला का आकंडा इससे अधिक हैण्
रिपोर्ट - अमित रंजन, सिमडेगा
4+