रांची(RANCHI) - झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा देकर शिबू सोरेन परिवार की सबसे बड़ी बहू सीता सोरेन ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है .जनसंपर्क अभियान उन्होंने फिलहाल चलाना शुरु किया है. जगह-जगह पर अपने परिचित लोगों से मिलना जलना शुरू हुआ है.सीता सोरेन चुनाव लड़ेंगी, इसी मकसद से वह भाजपा में आई हैं. वैसे पार्टी में अभी उन्हें किसी स्थान से टिकट नहीं दिया है. पर आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि सीता सोरेन आखिर चुनाव कहां से लड़ेंगी.
जानते हैं कि आखिर सीता सोरेन कहां से चुनाव लड़ेंगी
झारखंड मुक्ति मोर्चा की पदाधिकारी रह चुकी सीता सोरेन पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. झारखंड अलग राज्य आंदोलन में दुर्गा सोरेन की बड़ी भूमिका रही है.सीता सोरेन तीन बार से विधायक रही हैं. जामा विधानसभा क्षेत्र का उन्होंने प्रतिनिधित्व किया है. दुर्गा सोरेन के निधन के बाद सीता सोरेन को अपने परिवार में ही अपेक्षा का एहसास होने लगा.वैसे उन्होंने जामा विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़कर तीन बार विधायक बनने का गौरव प्राप्त किया लेकिन उनके मन में अपने से ज्यादा अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता रही है. पार्टी के अंदर और परिवार के भीतर अपनी उपेक्षा से नाराज होकर सीता सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.उन्होंने जो पत्र लिखा उससे साफ पता चलता है कि वह परिवार के व्यवहार से नाखुश थीं.
चलिए यह सब बात तो आप जानते ही हैं.अब हम आपको बताते हैं कि सीता सोरेन कहां चुनाव प्रचार कर रही हैं. आपने सही समझा दुमका लोकसभा क्षेत्र में वह जनसंपर्क अभियान चला रही हैं.जगह-जगह अपने लोगों से वह संपर्क कर रही है. वैसे आपको पता है कि भारतीय जनता पार्टी ने दुमका से एक बार फिर सुनील सोरेन को प्रत्याशी घोषित किया है सुनील सोरेन सीटिंग सांसद हैं. सुनील सोरेन फिलहाल टेंशन में चल रहे हैं. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सीता सोरेन को दुमका लोकसभा सीट से ही खड़ा किया जाएगा. इसके लिए केंद्रीय स्तर पर प्रयास चल रहे हैं. सुनील सोरेन को अन्य तरह का आश्वासन देकर मनाने का प्रयास किया जा रहा है.पार्टी के नेताओं का कहना है कि सीता सोरेन को केंद्रीय नेताओं ने अपने स्तर से भाजपा में शामिल कराया है. इसलिए आगे का काम भी केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा और इस दिशा में प्रयास हो रहे हैं. जाहिर सी बात है सुनील सोरेन दुमका लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं. अब अगर इस तरह की बात हो रही है तो निश्चित रूप से उन्हें टेंशन होना स्वाभाविक है. लेकिन इस बीच सीता सोरेन अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रही हैं. झारखंड में दुमका लोकसभा सीट पर मतदान 1 जून को होना है. इसलिए समय है.दो-तीन दिनों में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. सांसद सुनील सोरेन पहले से ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आगे क्या डेवलपमेंट होता है,सभी को इसका इंतजार है.
4+