धनबाद(DHANBAD): सिंह मेंशन समर्थक बुधन मंडल की हत्या में पुलिस को अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. एक आरोपी ढोलक सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की तलाश तो पुलिस कर रही है लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहे है. जानकारी के अनुसार पुलिस गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी के लिए बिहार के कई स्थानों पर छापेमारी की लेकिन उसके हाथ अभी भी खाली है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी की टीम अब आरोपियों के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने में लगी है. घटना के समय किन-किन लोगों का मोबाइल घटनास्थल के आसपास एक्टिव था. इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.
हत्याकांड को लेकर अभी भी इलाके में है तनाव
घटना से पहले बुधन मंडल का किन-किन लोगों से बातचीत हुई थी. घटना के पीछे मूल कारण क्या हो सकता है, इसकी भी जांच की जा रही है. घटना के बाद इलाके में अभी भी तनाव व्याप्त है. बुधन मंडल की हत्या के बाद समाज के लोगों में भी नाराजगी है. समाज के लोग बुधन मंडल के परिवार से मुलाकात की एवं उन्हें मदद का भरोसा दिया है. बता दें कि बुधन मंडल को शनिवार की रात जब वह अपना रेस्टोरेंट बंद कर घर जा रहा था तो उसे गोली मार दी गई थी. रविवार को उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद धनबाद- झरिया मुख्य सड़क पर रात को भारी बवाल हुआ था. पुलिस पर पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस ने भी लाठियां भांजी थी.
सांसद ढुल्लू महतो ने भी दी थी चेतावनी
उसके बाद जब पोस्टमार्टम के बाद बुधन मंडल की लाश पहुंची तो भी सड़क जाम हुई. उसके बाद सांसद ढुल्लू महतो भी पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा- बुझाकर सड़क जाम हटवाया और भरोसा दिया कि बुधन मंडल को गोली मारने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने गोली मारने वालों को फांसी की सजा देने की मांग की. उन्होंने माफिया को चेतावनी दी थी कि अब गोली- बंदूक की राजनीति वह चलने नहीं देंगे. जो भी हो, लेकिन बुधन मंडल की हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस पर भी दबाव है. देखना है कब तक इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस कर पाती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+