धनबाद(DHANBAD): सिम्फ़र के लगभग 400 से अधिक वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है. इन सबों को प्रोजेक्ट में काम करने के लिए मानदेय के रूप में करोड़ों का भुगतान हुआ था. उस राशि की रिकवरी का आदेश सीएसआईआर ने दिया था. कई महीनों से वेतन के पैसे से मानदेय की राशि की वसूली भी हो रही थी, लेकिन अब इस आदेश को वापस ले लिया गया है. इससे संबंधित पत्र सिम्फ़र पहुंच गया है. पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि वसूली संबंधी आदेश को वापस लिया जाता है.
कैट भी गए थे सिम्फ़र के अधिकारी
इधर, सिंफर के वैज्ञानिकों ने कहा है कि उक्त मामले को लेकर अधिकारी कैट में भी गए थे. कैट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है. हालांकि अभी फैसले की कॉपी धनबाद नहीं पहुंची है. 16 दिसंबर को सीएसआईआर की ओर से डिप्टी सेक्रेटरी ने सिम्फ़र के निदेशक को पत्र भेजकर सूचित किया है कि सीएसआईआर की ओर से मानदेय वसूली संबंधी आदेश को वापस लिया जाता है. इसके बाद अब तो मानदेय वसूली तो बंद होगी लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जितनी राशि की वसूली हो गई है, उसका एडजस्टमेंट होगा या फिर उसके दूसरे क्या तरीके हो सकते है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+