सिमडेगा(SIMDEGA): झारखंड के सिमडेगा जिला में अफीम की खेती का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस यहां अफीम के कारोबारियों के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है. पुलिस पोस्ता की खेती को नष्ट करने में जुटी है. शुक्रवार देर शाम को पुलिस के द्वारा गिरदा थाना क्षेत्र के खिजुर बहार में 10 डिसमिल खेत में लगी पोस्ते की फसल नष्ट की गई. पुलिस की इस कार्रवाई से अफीम की खेती करने वालों में हड़कंप मच गया है.
सिमडेगा मुख्यालय डीएसपी पतरस बरवा ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरदा ओपी क्षेत्र के खिजूरबाहार में 10 डिसमिल खेत में अफीम की खेती की जा रही थी, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थल पहुंचकर नष्ट किया गया. वहीं जमीन मालिक राजेश जडिया पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
वहीं थाना प्रभारी सत्य प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि आस-पास के लोगों को समझाया गया है कि पोस्ते की खेती गैर-कानूनी है. इसमें संलिप्त रहने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए वो किसी के बहकावे में ना आएं. उन्होंने कहा कि सभी अफीम कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा
4+